UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi | भौतिक विज्ञान कक्षा 12 नोट्स NCERT

UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi: प्रिय छात्रों हमें उम्मीद है कि आप लोगों की परीक्षा की तैयारियां बड़ी जोर-शोर से चल रही होगी। जैसा कि भौतिक विज्ञान (physics) की परीक्षा की तैयारी के लिए आपको नोट्स (Physics Notes) बनाने होते हैं और फिर उनका अभ्यास बार बार करना होता है इसी तरह अगर आपको विज्ञान के नोट्स हिंदी में (Class 12th Physics Notes PDF in Hindi) बने बनाये मिल जाये तो बस आपको अब केवल और केवल प्रैक्टिस पर ही ध्यान देना होता है।

इसीलिए आज आपके पीडीऍफ़ काका लेकर आये हैं UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi जिसे आप आसानी से download कर सकते हैं और अपने जिगरी यारों (best friends) के साथ शेयर भी कर सकते हैं।

UP Board Class 12th Physics eNotes in Hindi: Practice Now 👇

You can Read & Download 2th Physics Notes PDF in Hindi through the link given below! 👇

ये भौतिक विज्ञान कक्षा 12 के नोट्स (UP Board Solutions for Class 12) आपके अध्ययन को सुव्यवस्थित बनाते हैं। ये आपको अध्ययन के मुख्य बिंदुओं को समझने में मदद करते हैं और परीक्षा की दिशा में आपकी मदद करते हैं।

UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi NCERT
PDFUP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi
Subjectभौतिक विज्ञान ( Physics)
Chapters11 Imp Chapter’s notes
HandwrittenYes
CategoryNotes
Languageहिंदी / Hindi
DownloadAvailable

UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi Download Links 👇

up board class 12th physics notes pdf download now
UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi

Download UP Board 12 Physics Notes In Hindi | यूपी बोर्ड 12वीं भौतिक विज्ञान के नोट्स हिंदी में –

All Important Chapters Notes – अध्याय का नाम / Chapter’s Name

धारा विद्युत – Electricity Current 📖
विद्युत चुंबकीय प्रेरण – Electromagnetic Induction 📖
चुंबकत्व एवं द्रव्य – Magnetism and Matter 📖
विद्युत चुंबकीय तरंगे – Electromagnetic Waves 📖
किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र – Ray Optics and Optical Instruments 📖
गतिमान आवेश तथा चुंबकत्व – Moving Charges and Magnetism 📖
विद्युत आवेश तथा चुम्बकीय क्षेत्र – Electric Charges and Fields 📖
प्रत्यावर्ती धारा – Alternating Current 📖
स्थिर वैद्युत विभव तथा धारिता – Electrostatic Potential and Capacitance 📖
तरंग प्रकाशिकी – Wave Optics 📖
विकिरण एवं पदार्थ की द्वैत प्रकृति – Dual Nature of Radiation and Matter 📖
UP Board Solutions for Class 12

UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi: Video

भौतिक विज्ञान कक्षा 12 की तैयारी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण पड़ाव है जिसमें सभी छात्रों को अतयंत ध्यान देना होता हैं इसलिए हमने यहाँ भौतिक विज्ञान कक्षा 12 (UP Board 12 Physics Notes In Hindi) के सभी नोट्स NCERT पीडीऍफ़ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाएं हैं जिनको आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

UP Board Class 12th Physics Syllabus Hindi Medium – यूपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान सिलेबस 2023

UP Board Class 12th Physics Syllabus Hindi Medium

खण्ड – क

स्थिर वैधुतिकी (UP Board Solutions for Class 12)

वैद्युत आवेश, आवेश का संरक्षण, कूलॉम-नियम-दो बिन्दु आवेशों के बीच बल, बहुल आवेशों के बीच बल, अध्यारोपण सिद्धान्त तथा सतत आवेश वितरण।

वैद्युत क्षेत्र, वैद्युत आवेश के कारण वैद्युत क्षेत्र, वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ, वैद्युत द्विध्रुव, द्विध्रुव के कारण वैद्युत क्षेत्र, एकसमान वैद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव पर बल आघूर्ण, वैद्युत फ्लक्स | गाँस नियम का प्रकथन तथा अनन्त लम्बाई के एकसमान आवेशित सीधे तार, एकसमान आवेशित अनन्त समतल चादर तथा एकसमान आवेशित पतले गोलीय खोल (के भीतर तथा बाहर), वैद्युत क्षेत्र ज्ञात करने में इस नियम का अनुप्रयोग, वैद्युत विभव, विभवान्तर, किसी बिन्दु आवेश, वैद्युत द्विध्रुव, आवेशों के निकाय के कारण वैद्युत विभव, समविभव पृष्ठ, किसी स्थिर वैद्युत में दो बिन्दु आवेशों के निकाय तथा वैद्युत द्विध्रुव की स्थिर वैद्युत स्थितिज ऊर्जा, चालक तथा विद्युतरोधी, किसी चालक के भीतर मुक्त आवेश तथा बद्ध आवेश, परावैद्युत पदार्थ तथा वैद्युत ध्रुवण, संधारित्र तथा धारिता, श्रेणीक्रम तथा समान्तर क्रम में संधारित्रों का संयोजन, पट्टिकाओं के बीच परावैद्युत माध्यम होने अथवा न होने पर किसी समान्तर पट्टिका संधारित्र की धारिता, संधारित्र में संचित ऊर्जा, बान डे ग्राफ जनित्र |

धारा वैधुत 

वैद्युत धारा, धात्विक चालक में वैद्युत आवेशों का प्रवाह अपवाह वेग (Drift velocity), गतिशीलता तथा इनका वैद्युत धारा से सम्बन्ध, ओम का नियम, वैद्युत प्रतिरोध V-I अभिलक्षण (रैखिक तथा अरैखिक), वैद्युत ऊर्जा और शक्ति, वैद्युत प्रतिरोधकता तथा चालकता, कार्बन प्रतिरोधक कार्बन प्रतिरोधकों के लिए वर्ण कोड, प्रतिरोधकों का श्रेणी तथा पाश्र्वं क्रम संयोजन, प्रतिरोध की ताप निर्भरता, सेल का आन्तरिक प्रतिरोध, सेल का वैद्युत वाहक बल (emf) तथा विभवान्तर, सेलों का श्रेणीक्रम तथा समान्तर संयोजन, किरचॉफ का नियम तथा इसके अनुप्रयोग, व्हीटस्टोन सेतु, मीटर सेतु, विभवमापी – सिद्धान्त, विभवान्तर एवं दो सेलों के वैद्युत वाहक बल (emf) की तुलना करने के लिए इसका अनुप्रयोग, किसी सेल के आन्तरिक प्रतिरोधक की माप ।

वैधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व 

चुम्बकीय क्षेत्र की संकल्पना, ओस्टैंड का प्रयोग, बायो-सेवर्ट नियम तथा धारावाही लूप में इसका अनुप्रयोग, ऐम्पियर का नियम तथा इसका अनन्त लम्बाई के सीधे तार में अनुप्रयोग, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही चालक पर बल, दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच बल-ऐम्पियर की परिभाषा, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही लूप द्वारा बल-आघूर्ण का अनुभव, चलकुण्डली गैल्वेनोमीटर, इसकी धारा सुग्राह्यता तथा इसका अमीटर तथा वोल्टमीटर में रूपान्तरण, धारा लूप चुम्बकीय द्विध्रुव के रूप में तथा इसका चुम्बकीय द्विध्रुव-आघूर्ण, किसी परिभ्रमण करते इलेक्ट्रॉन का चुम्बकीय द्विध्रुव-आघूर्ण, चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ चुम्बक) के कारण इसके अक्ष के अनुदिश तथा अक्ष के अभिलम्बवत् चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ चुम्बक) पर बल-आघूर्ण, तुल्यांकी परिनालिका के रूप में छड़ चुम्बक, चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ, पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र तथा चुम्बकीय अवयव, अनुचुम्बकीय, प्रतिचुम्बकीय तथा लौह चुम्बकीय पदार्थ उदाहरणों सहित, वैद्युत चुम्बक तथा इनकी तीव्रताओं को प्रभावित करने वाले कारक, स्थायी चुम्बक |

वैधुत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा

वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण, फैराडे के नियम, प्रेरित emf तथा धारा, लेंज का नियम, भँवर धाराएँ, स्वप्रेरण तथा अन्योन्य प्रेरण, प्रत्यावर्ती धारा, प्रत्यावर्ती धारा तथा वोल्टता के शिखर तथा वर्ग-माध्य-मूल मान, प्रतिघात तथा प्रतिबाधा, LC दोलन (केवल गुणात्मक विवेचना), श्रेणीबद्ध LCR परिपथ अनुनाद, AC परिपथों में शक्ति, वाटहीन धारा, AC जनित्र तथा ट्रांसफॉर्मर।

वैधुत चुम्बकीय तरंगें 

विस्थापन धारा की आवश्यकता, वैद्युत चुम्बकीय तरंगें तथा इनके अभिलक्षण (केवल गुणात्मक संकल्पना), वैद्युत चुम्बकीय तरंगों की अनुप्रस्थ प्रकृति, वैद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम (रेडियो तरंगें, सूक्ष्म तरंगें, अवरक्त, दृश्य, पराबैंगनी, X-किरणें, गामा किरणें), इनके उपयोग के विषय में मौलिक तथ्यों सहित।

खण्ड – ख

प्रकाशिकी

प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, दर्पण सूत्र, प्रकाश का अपवर्तन, पूर्ण आन्तरिक परावर्तन तथा इसके अनुप्रयोग, प्रकाशिक तन्तु, गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन, लेंस, पतले लेंसों का सूत्र, लेंस मेकर सूत्र, आवर्धन, लेंस की शक्ति, सम्पर्क में रखे पतले लेंसों का संयोजन, लेंस और दर्पण का संयोजन, प्रिज्म से होकर प्रकाश का अपवर्तन तथा परिक्षेपण। प्रकाश का प्रकीर्णन, आकाश का नीला वर्ण, सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय आकाश में सूर्य का रक्ताभ दृष्टिगोचर होना। प्रकाशिक यन्त्र, मानव नेत्र, प्रतिबिम्ब बनना तथा समंजन क्षमता, लेंसों द्वारा दृष्टि दोषों का संशोधन (निकट-दृष्टि दोष, दूर-दृष्टि दोष, जरा दूर-दृष्टि दोष, अबिन्दुकता), सूक्ष्मदर्शी तथा खगोलीय दूरदर्शक (परावर्ती तथा अपवर्ती) तथा इनकी आवर्धन क्षमताएँ, तरंग, तरंग प्रकाशिकी-तरंगाग्र तथा हाइगेन्स का सिद्धान्त, तरंगाग्रों के उपयोग द्वारा समतल तरंगों का समतल पृष्ठों पर परावर्तन तथा अपवर्तन, हाइगेन्स सिद्धान्त के उपयोग द्वारा परावर्तन तथा अपवर्तन के नियमों का सत्यापन, व्यतिकरण, यंग का द्विझिरी प्रयोग तथा फ्रिज चौड़ाई के लिए व्यंजक, कला सम्बद्ध स्रोत तथा प्रकाश का प्रतिपालित व्यतिकरण, एकल झिर्री के कारण विवर्तन, केन्द्रीय उच्चिष्ठ की चौड़ाई, सूक्ष्मदर्शी तथा दूरदर्शकों की विभेदन क्षमता, ध्रुवण, समतल ध्रुवित प्रकाश, बूस्टर का नियम, समतल ध्रुवित प्रकाश तथा पोलेरॉइडों का उपयोग।

द्रव्य तथा विकिरणों की द्वैत प्रकृति

विकिरणों की द्वैत प्रकृति, प्रकाश वैद्युत प्रभाव, हर्ट्स तथा लेनार्ड प्रेक्षण, आइन्स्टीन प्रकाश वैद्युत समीकरण, प्रकाश की कणात्मक प्रकृति । द्रव्य तरंगें कणों की तरंगात्मक प्रकृति, दे-ब्रॉग्ली सम्बन्ध, डेविसन तथा जर्मर प्रयोग |

परमाणु तथा नाभिक

एल्फा-कण प्रकीर्णन प्रयोग, परमाणु का रदरफोर्ड मॉडल, बोर मॉडल, ऊर्जा-स्तर, हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम, नाभिकों की संरचना एवं आकार, परमाणु द्रव्यमान, समस्थानिक, समभारिक, समन्यूट्रॉनिक, रेडियोऐक्टिविटी, एल्फा, बीटा तथा गामा किरणें और इनके गुण। रेडियोऐक्टिव क्षय-नियम, द्रव्यमान ऊर्जा सम्बन्ध, द्रव्यमान क्षति, बन्धन ऊर्जा प्रति न्यूक्लिऑन तथा द्रव्यमान संख्या के साथ इसमें परिवर्तन, नाभिकीय विघटन और संलयन।

इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ (गुणात्मक आख्या अथवा व्याख्या मात्र)

ठोसों में ऊर्जा बैण्ड, चालक, कुचालक तथा अर्द्धचालक, अर्द्धचालक डायोड-I-V अभिलाक्षणिक (अग्रदिशिक तथा पश्चदिशिक बायसन में, (In forward and reverse bias), डायोड दिष्टकारी के रूप में, LED के अभिलाक्षणिक, फोटो डायोड, सौर सेल तथा जेनर डायोड, वोल्टता नियन्त्रक के रूप में जेनर डायोड, सन्धि ट्रांजिस्टर, ट्रांजिस्टर क्रिया, ट्रांजिस्टर के अभिलाक्षणिक, ट्रांजिस्टर प्रवर्धक के रूप में (उभयनिष्ठ उत्सर्जक विन्यास) तथा ट्रॉजिस्टर दोलित्र के रूप में, लॉजिक गेट (OR, AND, NAND तथा NOR), ट्रांजिस्टर स्विच के रूप में।

UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi

हमें उम्मीद है कि अब तक आप लोगों ने UP Board Class 12th Physics Notes PDF in Hindi डाउनलोड कर लिए होंगे। और इसके साथ ही अब आपने घर बैठे ही भौतिक विषय कि तैयारी भी शुरु कर दी होगी। अन्य विषयों की अपेक्षा विज्ञान विषय में जयदा focus करना होता है क्योकि इसमें practical भी करना होता है जिसके मार्क्स भी परीक्षा में add होते हैं।

इसलिए अब आपके पास नोट्स मिलने के बाद थोड़ा समय बच गया है जिसका इस्तेमाल आप अन्य विषयों की तैयारी के लिए कर सकते हैं। हमे उम्मीद है आज की पोस्ट आपके लिए फायदेमंद हुई होगी। ऐसे ही अच्छे से तैयारी करते रहिये और अपना भविष्य उज्जवल बनाते रहिये। और हाँ यह पोस्ट अपने जिगरी यारों तक पहुंचाने में देर ना करें।

धन्यवाद और शुभकामनाएं।

Read More:

SHARE NOW ON:

Leave a Comment